BPSC TRE 4.0 Notification 2026 Vacancy Apply Date, Eligibility & Syllabus Full Details

Last Updated on January 2, 2026 3:48 PM by TE Writers

अगर आप भी बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे है लाखों अभ्यर्थियों के लिए 2026 एक सुनहरा अवसर लेकर आया है बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) BPSC TRE 4.0 Notification 2026 जारी करने वाला है शिक्षा विभाग और BPSC की ओर से यह सूचना मिली है की जल्द ही BPSC TRE 4.0 Notification 2026 जारी करने की संभावना है।

BPSC TRE 4.0 Notification 2026
BPSC TRE 4.0 Notification 2026

NOTE – यह भर्ती CYCLE के हिसाब से देखा जाये तो BPSC TRE 4.0 2025 की है लेकिन इस भर्ती का सारा PROCESS 2026 में की जाएगी

BPSC TRE 4.0 Latest Updates & Overview

Bihar Public Service Commission (BPSC ) राज्य ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए TRE (Teacher Recruitment Examination) का सिलसिला शुरू किया था अब इसका चौथा चरण यानि TRE 4.0 आने वाला है शिक्षा मंत्री के हाल में ही एक बयान के अनुसार विभाग जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है

NOTE – Media Report’s और शिक्षा मंत्री के बयानों के अनुसार TRE 4.0 में पहले Phase में लगभग 27,000 पोस्ट आ सकती हैं, जबकि पूरी Recruitment Cycle में कुल Vacancy 1 लाख तक जा सकती है Final संख्या Official Notification January 2026 को आएगी

Exam NameBihar BPSC TRE (Teacher Recruitment Examination)
Conducting BodyBihar Public Service Commission (BPSC)
Total Expected Vacancy1,00,000+(Approx)
Notification ReleaseJanuary 2026 (Tentative)
Application ModeOnline
Job Location Bihar State
Official Websitebpsc.bihar.gov.in

BPSC TRE 4.0 Vacancy Details 2026

इस बार रिक्त स्थानों की संख्या की पूर्ति करने के लिए BPSC ने पूरी जोरो सोरो से तैयारी शुरू कर दी है सूत्रों के अनुसार TRE 3. 0 की बची हुई सीटों और नए खाली पदों को मिलाकर यह भर्ती 1 लाख से अधिक पदों पर हो सकती है इसमें निचे पूरी डिटेल्स दी गई है

Primary Teacher Class 1 To 5लगभग 30,000+सीटे
Middle School Teacher Class 6 To 8लगभग 25,000 +सीटे
Secondary TeacherClass 9 To 10 लगभग 20,000 +सीटे
Higher Secondary TeacherClass 11 To 12लगभग 25,000 सीटे

Important Dates (Tentative Schedule )

Release of Official NotificationJanuary 2026 Last Week
Online Application Start Dates:Soon
Last Date TO ApplySoon
Exam DateSoon
Result DateSoon

Eligibility Criteria कौन आवेदन कर सकते है ?

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अलग अलग Jobs में हर Department अपना अलग अलग योग्यता देता है उसी प्रकार BPSC भी योग्यता जारी किया है

Educational Qualification

  • FOR Primary Teacher (Class 1 TO 5) : 12TH Pass with 50 Percent Marks + D.E.L.Ed/B.Ed +CTET Paper OR BTET Paper 1 Qualified.
  • FOR Middle School (Class 6-8) : Graduation + D.E.L.Ed/B.Ed + CTET Paper OR BTET Paper 2 Qualified.
  • FOR Secondary (Class 9-10) : Graduation/Post Graduation +B.Ed + STET Paper 1 Qualified.
  • FOR Higher Secondary (Class 11-12): Master’s Degree in Concerned subject + B.Ed + STET Paper 2 Qualified.

Age Limit (आयु सीमा)

Minimum Age:18 Years (for PRT) and 21 Years (for TGT/PGT)
Maximum Age:37 Years
General (Female)/OBC/BC40 Years
SC/ST42 Years

BPSC TRE 4.0 New Exam Pattern & Syllabus

BPSC TRE 4.0 Exam Pattern

Total Marks 150
Total Questions150 (MCQ Based)
Time Duration2 Hours 30 Minutes
  • Negative Marking Generally, No Negative Marking (Refer to official notification)

BPSC TRE 4.0 Syllabus

BPSC TRE का सिलेबस काफी विस्तृत होता है परीक्षा मुख्य रूप से तीन भाग में होती है

Language (Qualifying)इसमें 30 प्रश्न होते है (Hindi + English /Urdu /Bangla)
General Studies (GS)इसमें 40 प्रश्न पूछे जाते है जैसे Elementary Math,General Awareness ,General Science ,Geography, and Indian National Movement
Subject Concerned इसमें 80 प्रश्न पूछे जाते है यह आपके द्वारा चुने गए मुख्य विषय (history ,Science ,Math ,हिंदी आदि)

BPSC TRE 4.0 2026 आवेदन कैसे करे (How to Apply)

Step 1. ​रजिस्ट्रेशन: वेबसाइट पर जाकर अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और आईडी-पासवर्ड जनरेट करें

Step 2. ​फॉर्म भरें:लॉगिन करके अपनी पढ़ाई और सर्टिफिकेट्स की जानकारी सावधानी से भरें।

Step 3. ​डॉक्यूमेंट अपलोड: अपनी फोटो और जरूरी कागजात सही साइज में स्कैन करके लगाएं।

Step 4. ​पेमेंट व सबमिट: फीस जमा करें और फाइनल फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

BPSC TRE 4.0 तैयारी कैसे करे ?( Preparation Tips )

अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ते हुए यहाँ तक आ गए है तो आपको यह तो पता चल ही गया होगा की इसका सिलेबस कितना डीप है और इसको इतनी आसानी से नहीं इसकी तयारी की जा सकती है इसके लिए पूरी मेहनत के साथ और सटीक Strategy बनाकर इसकी तैयारी करनी पड़ेगी सबसे पहले आपको एक प्लान बनानां पड़ेगा उसके बाद हर एक Subject को टाइम देना पड़ेगा

  • Focus on Ncert /Scert Books : BPSC अक्सर बिहार बोर्ड (SCERT ) और NCERT की किताबो से सीधे सवाल पूछता है कक्षा 5 से 12 तक की किताबो को अच्छे से पढ़े
  • Current Affairs : पिछले 9 से 10 महीने तक के जितने National और International से जुड़ी हर खबरों पर ध्यान दे
  • Practice Mock Test : आप जितनी अपनी तैयारी को समय दे रहे है उसी प्रकार आपको मॉक टेस्ट देना उतना ही जरूरी है और हां आप अपने टाइम तो मैनेज करना पहले से आना चाहिए
  • Previous Year Question (PYQ): TRE 1.0, 2.0 और 3.0 के पेपर्स को हल करना न भूलें, इससे आपको एग्जाम पैटर्न का सटीक अंदाजा मिलेगा

Conclusion

BPSC TRE 4.0 Notification 2026 उन सभी युवाओ के लिए एक सुनहरा मौका है जो बिहार में एक Professional नौकरी की तलाश में है बिहार इस साल भारत की सभी राज्यों में से एक ऐसा राज्य होगा जो इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती कर रहा है मैं उन तमाम युवा से कहना चाहता हु इसकी तयारी कर रहे है वह अपनी पूरी ईमानदारी और मेहनत से तैयारी करे सफलता जरूर मिलेगी।

Read Also – BTSC Work Inspector 2026

1 thought on “BPSC TRE 4.0 Notification 2026 Vacancy Apply Date, Eligibility & Syllabus Full Details”

  1. Pingback: BSSC Inter Level Vacancy 2025-26 भर्ती में बढ़े पद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top